हरिद्वार: लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार ने ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. इस कड़ी में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है. रेलवे काउंटर पर टिकट बुकिंग होने की वजह से लोगों में काफी उत्साह है.
केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. हरिद्वार स्टेशन पर टिकट बुकिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने देशहित में लॉकडाउन किया था. लॉकडाउन के कारण देशहित में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. अब हमारा टिकट बुक हो रहा है, जिसकी वजह से अब हम यात्रा कर सकते हैं.
पढ़ें: ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, चारों धाम सहित अन्य मंदिरों के होंगे ऑनलाइन दर्शन
वहीं, लॉकडाउन के चलते 23 मार्च से देश भर में ट्रेन का संचालन बंद था. ट्रेन का संचालन ना होने वजह से आम जनता को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब केंद्र सरकार ने ट्रेन को संचालित करने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से जनता को राहत मिली है.