हरिद्वार: देहरादून में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से हुई 6 लोगों की मौत के बाद से हरिद्वार पुलिस और आबकारी विभाग लगातार मुस्तैद है. इस क्रम में सोमवार को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सदर क्षेत्र में स्थापित शराब ठेकों की जांच की. साथ ही एएसपी ने शराब के ठेकों पर स्टॉक संबंधी जानकारी जुटाई और शराब की एक्सपायरी डेट जैसे अन्य मामलों की भी जांच की. साथ ही एएसपी ने शराब कारोबारियों को शराब में अनियमितता पाएं जाने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना के बाद से लगातार शराब के ठेकों पर स्टॉक समेत अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. साथ ही शराब में मिलावट को लेकर भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर उत्तराखंड टीम तैयार, जानिए क्या कहा कप्तान उन्मुक्त ने
साथ ही कहा कि यह चेकिंग लगातार चलती रहेगी और अगर कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी.