हरिद्वार: ईटीवी भारत आपको एक ऐसे घर से रूबरू कराने जा रहा है, जिसे देखकर आप कह देंगे...वाह! क्या घर है. आपको देश-दुनिया में संगीत के एक से बढ़कर एक दीवाने मिल जाएंगे. लेकिन, हरिद्वार के एक संगीत प्रेमी ने तो अपने घर को ही गिटार हाउस में तब्दील कर दिया है.
कनखल स्थित संदेश नगर कॉलोनी में रहने वाले राहुल अरोड़ा ने अपने घर को ही गिटार हाउस में तब्दील कर दिया है, जो पूरे हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. राहुल की संगीत से दीवानगी इस कदर झलकती है कि घर का बाहरी हिस्सा तो गिटार जैसा है ही, कमरों के अंदर का नजारा भी संगीत की दुनिया से कमतर नहीं लगता. क्योंकि घर के अंदर मौजूद पियानो, ड्रम और वायलिन आपको एक अलग ही दुनिया एहसास दिलाएंगे.
राहुल अरोड़ा को गिटार से इतनी मोहब्बत है कि उनके घर में एक से बढ़कर एक गिटार रखे हुए हैं. इसके साथ ही राहुल स्थानीय प्रतिभावान बच्चों को संगीत की निशुल्क शिक्षा भी देते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल का कहना है कि 'गिटार हाउस को बनाने का मकसद सिर्फ इतना था कि हमारी आने वाली पीढ़ी संगीत को अच्छे से जान सके. क्योंकि मुंबई संगीत का हब है और वहां काफी अच्छे म्यूजिशियन होते हैं. लेकिन छोटे शहरों में संसाधनों का अभाव होता है'.
राहुल अपने पैशन को फॉलो करते हुए स्थानीय बच्चों को संगीत भी सिखा रहे हैं. राहुल का कहना है कि इस तरह का कार्य हमें अंदर से प्रेरणा देता है और नई पीढ़ी इस तरफ आकर्षित भी होती है. क्योंकि अब उत्तराखंड का हुनर बड़े मंचों पर पहुंच रहा है. पवनदीप इंडियन आइडल में धूम मचा रहे हैं. उत्तराखंड में कई बच्चे अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं, बस उनको प्रेरणा देने वाला चाहिए. राहुल का कहना है कि धर्मनगरी में विश्व का सबसे बड़ा मेला लगने जा रहा है और इस महापर्व में स्थानीय हुनर को प्रतिभा दिखाने का मौका जरूर मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार
अपने शहर में अनोखा गिटार हाउस देखकर स्थानीय बच्चे और युवा काफी रोमांचित हो रहे हैं और उनके अंदर गीत संगीत सीखने की ललक जाग रही है. राहुल अरोड़ा से गीत संगीत सीखने वाले ऋषभ का कहना है कि 'मैं पापा के साथ घूमने आया तो गिटार हाउस देखा. तब मैंने अपने पापा को लेकर इसे देखने की इच्छा जताई. गिटार हाउस देखकर मुझे म्यूजिक सीखने का मन हुआ. जिसके बाद मैं राहुल सर से मिला और वे मुझे संगीत की शिक्षा देने लगे'.
हरिद्वार के स्थानीय लोग भी गिटार हाउस को देखकर काफी आकर्षित हो रहे हैं. स्थानीय निवासी पंकज चौहान का कहना है कि जब इस गिटार हाउस को बनाने का कार्य चल रहा था, तभी लग रहा था कि कुछ अलग हो रहा है. निर्माण होने के बाद गिटार हाउस पूरे हरिद्वार के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल अरोड़ा अच्छे म्यूजिशियन हैं, जिसके बाद स्थानीय लोग अपने बच्चों को राहुल के पास संगीत की शिक्षा लेने भेज रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल अरोड़ा उन बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो संगीत में कुछ करना चाहते हैं. हरिद्वार के बच्चों के लिए इसे बड़ा मंच कहीं नहीं हो सकता. क्योंकि वे गरीब बच्चों को बिना पैसे लिए ही संगीत सिखाते हैं.