रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में रिश्तेदार की कार को टक्कर मारने का विरोध करने पर लोक निर्माण विभाग के सेक्शन अधिकारी के घर में घुसकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने उनकी पत्नी से कुंडल और बेटे से चेन और रुपये भी छीन लिए. मामला यहीं नहीं रुका, हमलावर अधिकारी को अपने साथ ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की गई. आरोपी हमलावर रिवाल्वर लेकर आए थे. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, राजकुमार वर्मा ने तहरीर ने बताया है कि वो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में रहते हैं और लोक निर्माण विभाग में सेक्शन अधिकारी हैं. उनकी लक्सर में तैनाती है. बीते गुरुवार (23 फरवरी) को उनके घर उनका रिश्तेदार कार लेकर आया था. उसने कार गली में ही खड़ी कर दी. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस का एक युवक वहां पर आया और जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मार दी. जब राजकुमार वर्मा को इस बात का पता चला तो वह युवक के घर इसका विरोध करने पहुंचे. आरोप है कि इसी दौरान युवक की मां ने उनके साथ अभद्रता की, उस समय तो राजकुमार वापस आ गए. फिर रात के समय आरोपी युवक अपने कुछ साथियों के साथ रिवाल्वर और डंडों से लैस होकर राजकुमार वर्मा के घर पहुंच गया. उन्होंने राजकुमार, उनकी पत्नी व बेटे के साथ मारपीट की.
पढ़ें- Mussoorie Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, विवाद कर रहे चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
राजकुमार वर्मा का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के कान से कुंडल छीन लिए, उन्हें बचाने आए बेटे के गले से चेन और जेब से तीन हजार रुपये भी छीन लिए. हमलावर यहीं नहीं रुके, वो राजकुमार को अपने साथ उठाकर उनके घर ले गए, वहां पर भी उन्हें जमकर पीटा गया. उन्हें काफी देर तक घर के अंदर जमीन पर बैठा कर रखा गया. पड़ोसियों को खबर लगी तो उन्होंने वहां आकर किसी तरह मामला शांत कराया.
इस मामले में पीड़ित राजकुमार वर्मा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है. आगे जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा.