हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने आज ऐसे अधिकारियों को अपना व्यवहार और कार्य पद्धती सुधारने की चेतावनी दी है जिन अधिकारियों ने उनके शपथ ग्रहण समारोह(Oath taking ceremony) में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को तवज्जो नहीं दी थी.उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने इस बात को नोटिस किया था. वह ऐसे सभी अधिकारियों को चेतावनी देना चाहते हैं कि वह अपने कार्य पद्धति और व्यवहार सुधार लें, अन्यथा उनको परिणाम भुगतने होंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जब उनका शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था तो वहां पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी आये थे. तब वहां बैठे अधिकारियों ने उठना तक उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कहीं ऐसा तो नहीं कि ये अधिकारी सोच रहे हैं कि तीरथ सिंह रावत पद से हट गए हैं, इसलिए अब उनको तवज्जो देने की क्या आवश्यकता है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: अजय भट्ट बने मोदी सरकार में राज्यमंत्री
उन्होंने कहा मैं साफ कर दूं कि तीरथ सिंह रावत के साथ उन्होंने 25 साल काम किया है. मैंने ऐसे सभी लोगों को नोटिस किया है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा मैं मुख्यमंत्री बना हूं, ऐसा नहीं है बल्कि आप सब मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री आज हरिद्वार दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही.