हरिद्वार: धर्मनगरी के विकास और तीर्थ यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाने के लिए पॉड टैक्सी योजना लायी जा रही है. जिसे लेकर हरिद्वार के व्यापारी आक्रोशित हैं. व्यापारी पॉड टैक्सी के रूट का विरोध कर रहे हैं. पॉड टैक्सी के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है, वह हरिद्वार बाजार से होकर जाता है. व्यापारी मानते हैं कि इस रूट से पॉड टैक्सी चलाने से उनके व्यापार खत्म हो जाएगा. जिसे वे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी को लेकर आज शहर व्यापार मंडल ने वाल्मीकि चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर टैक्सी का रूट नहीं बदला गया, तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे. साथ ही उन्हें बाजार बंद कर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा.
जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि हरिद्वार का व्यापारी पॉड टैक्सी का विरोध कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. हरिद्वार का कोई भी व्यापारी पॉड टैक्सी का विरोध नहीं कर रहा है. हम केवल रूट का विरोध कर रहे हैं. हमारा यह रूट का विरोध जारी रहेगा. आज शहर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन किया है. आगे हम इसको लेकर विधायक और सांसद से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा अगर यह बात नहीं मानी गई तो सबको साथ लेकर एक आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी.
जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा पॉड टैक्सी के रूट लेकर विरोध दर्ज कराया है. योजना का रूट अगर नहीं बदला गया तो हरिद्वार का व्यापारी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर इसका विरोध करेगा. विरोध करने के तरीके बहुत हैं. उन्होंने कहा वे योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर सरकारों के नुमाइंदे हमारी बात नहीं मानते तो हमारे लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हैं. जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा आज शहर व्यापार मंडल ने धरना प्रदर्शन किया है. अगर सरकार नहीं चेती और योजना का स्वरूप नहीं बदला तो सरकार यह समझ ले कि किसी भी कीमत पर पॉड टैक्सी को हरिद्वार में आने नहीं दिया जाएगा.