ETV Bharat / state

लक्सर को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात, शासन को भेजा प्रस्ताव - लक्सर केंद्रीय विद्यालय की जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा

लक्सर में प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय के लिए किसान इंटर कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा है. उम्मीद है कि जल्द ही लक्सर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलेगी.

lakasar kv
लक्सर केंद्रीय विद्यालय
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 12:39 PM IST

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है. प्रशासन ने केवी के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली है. साथ ही जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय को अपनी जमीन मिल जाएगी. वहीं, किसान इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

केंद्रीय विद्यालय की सौगात.

दरअसल, लक्सर व खानपुर ब्लॉक में सरकार के आदेशानुसार एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर स्वीकृति मिली थी. जिसे लेकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने क्षेत्र के कई जगहों पर विद्यालय के लिए जमीन तलाशी और उनका निरीक्षण किया. अब उन्होंने लक्सर किसान इंटर कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन को केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित किया है. उप जिलाधिकारी राणा की मानें तो शासन की हरी झंडी मिलते ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः NIT का जयपुर कैंपस बंद, आज से श्रीनगर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि पहले भी रायसी रोड पर खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया गया था, लेकिन वो प्रस्तावित न हो सकी. अब किसान इंटर कॉलेज के पास में पड़ी जमीन को प्रस्तावित किया गया है जो हर दृष्टि से उपयुक्त है. साथ ही कहा कि जब तक विद्यालय का भवन तैयार नहीं होता है, तब तक विद्यालय को वैकल्पिक तौर पर किसान इंटर कॉलेज में संचालित करने की अनुमति के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है. क्योंकि, किसान इंटर कॉलेज के पास एक्स्ट्रा रूम हैं.

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है. प्रशासन ने केवी के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली है. साथ ही जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय को अपनी जमीन मिल जाएगी. वहीं, किसान इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

केंद्रीय विद्यालय की सौगात.

दरअसल, लक्सर व खानपुर ब्लॉक में सरकार के आदेशानुसार एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर स्वीकृति मिली थी. जिसे लेकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने क्षेत्र के कई जगहों पर विद्यालय के लिए जमीन तलाशी और उनका निरीक्षण किया. अब उन्होंने लक्सर किसान इंटर कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन को केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित किया है. उप जिलाधिकारी राणा की मानें तो शासन की हरी झंडी मिलते ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः NIT का जयपुर कैंपस बंद, आज से श्रीनगर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि पहले भी रायसी रोड पर खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया गया था, लेकिन वो प्रस्तावित न हो सकी. अब किसान इंटर कॉलेज के पास में पड़ी जमीन को प्रस्तावित किया गया है जो हर दृष्टि से उपयुक्त है. साथ ही कहा कि जब तक विद्यालय का भवन तैयार नहीं होता है, तब तक विद्यालय को वैकल्पिक तौर पर किसान इंटर कॉलेज में संचालित करने की अनुमति के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है. क्योंकि, किसान इंटर कॉलेज के पास एक्स्ट्रा रूम हैं.

Last Updated : Nov 2, 2020, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.