हरिद्वार: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर पहली बार योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय विशेष ने बताया कि योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत उत्सव को मनाते हुए 75 ऐसे स्थानों को चयनित किया गया है, जिसमें योग दिवस मनाया जाएगा उसमें विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी भी चुनी गई है.
तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि योग दिवस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन को हर की पौड़ी के सभी स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा. इसी के साथ गंगा सभा द्वारा योग दिवस के दिन योग के माध्यम से रोग मुक्त होने का संदेश पूरे विश्व में दिया जाएगा.
पढ़ें- International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि श्रीगंगा सभा के तत्वावधान में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें जिला प्रशासन और डीपीएस रानीपुर का सहयोग रहेगा. गंगा आरती के बाद योगाभ्यास कार्यक्रम होगा, जिसमे डीपीएस स्कूल के करीब 500 बच्चे कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.