लक्सर: राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग पूरे देश में उठ रही है. इसी कड़ी में लक्सर जिले में प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा व हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोधसिंह पुंडीर के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया.
यह आंदोलन हिंसा का पक्षधर नहीं: अजय वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे 'सत्या' के निर्देशन में यह आन्दोलन निरन्तर गतिमान है. हमारा आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण प्रदर्शन है. हम किसी भी प्रकार की उग्रता अथवा हिंसा के पक्षधर नहीं हैं क्योंकि यह कार्य संसद या सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैधानिक प्रक्रिया के साथ ही हो सकता है. और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन इन दोनों का पूर्ण सम्मान करता है.
हिंदू राष्ट्र बना कर ही दम लेंगे: हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोधसिंह पुंडीर ने कहा कि हमारा निरन्तर प्रयास रहेगा कि इस आन्दोलन से भारत के हर उस व्यक्ति को जोड़ा जाए जो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का पक्षधर है. इस प्रकार एक दिन यह आन्दोलन निश्चित ही एक जन आन्दोलन का स्वरूप ग्रहण कर लेगा. तब भारत सरकार को भारत को वैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करना ही होगा. राष्ट्रीय हिन्दू संगठन इस कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है. हम भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवा के ही दम लेंगे. जिस निरंतरता के साथ यह आंदोलन बीते 20 फरवरी 2023 से चल रहा है. जिसमें आज तृतीय सप्ताह में हिन्दू एकता का परिचय देते हुए देश के 58 जिलों में यह मौन जुलूस निकाला गया.
यह भी पढ़ें-Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना
बागेश्वर बाबा ने उठाई आवाज: बता दें हाल ही में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा हिंदू राष्ट्र की आवाज उठाई गई. जो आज एक विशाल जनसमूह के रूप में देखने को मिल रही है. जगह-जगह लोग जुलूस निकालकर और आंदोलन करके हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. जिसमें सरकार को ज्ञापन भेज कर हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं.