हरिद्वारः जिला कारागार में इस बार कैदियों की दीपावली खास रही. इस दौरान श्रीराम की अयोध्या वापसी और राज्याभिषेक का मंचन किया गया. जेल में बंद कैदियों ने रामलीला के किरदारों को निभाया. वहीं, दीपावली पर जेल में बंदियों ने दो हजार दिए जलाए और आतिशबाजी भी की. जिला कारागार में हुई दीपावली की रौनक से कैदी भी उत्साहित नजर आए.
बता दें कि इससे पहले जेल में कैदियों ने रामलीला का मंचन किया था. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या ने बताया कि कैदी बीते कई दिनों से दीपावली की तैयारी में जुटे हुए थे. दिवाली पर अयोध्या की तर्ज पर भगवान श्रीराम का स्वागत जिला कारागार में कैदियों की ओर से किया गया. सभी कैदियों ने भाईचारे से दीपावली का पर्व मनाया और एक दूसरे को बधाई दी.
ये भी पढ़ेंः PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, बोले- सदियों बाद वापस मिल रहा गौरव
उन्होंने कहा कि दीपावली पर हर बैरक के सामने दिए और मोमबत्ती जलाई गईं. पूरे जिला कारागार को रंग-बिरंगी लाइटों के माध्यम से सजाया गया. मनोज आर्या ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कैदियों के अंदर देशप्रेम, आध्यात्म जगे. इसे देखते हुए इस तरह के कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.