हरिद्वार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को हरिद्वार दौरे पर आएंगे. राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पतंजलि विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि 28 नवंबर 2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें महामहिम रामनाथ कोविंद विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से हेलीपैड के मानक के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हेलीपैड की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करें. जिलाधिकारी ने पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से महामहिम राष्ट्रपति के होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्या रूट प्लान रहेगा, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: 3 दिसंबर को PM मोदी का देहरादून दौरा, उत्तराखंड में फूंकेंगे चुनावी बिगुल
इसके बाद पूरे रूट का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारी और पदाधिकारी प्रशासनिक भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलाधिपति कार्यालय आदि का सुरक्षा मानकों तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.