ETV Bharat / state

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप - जिलाधिकारी हरिद्वार

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.

सड़क किनारे पड़ा कूड़े का ढेर
सड़क किनारे पड़ा कूड़े का ढेर
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:43 AM IST

हरिद्वार: श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शहर की हालत लगातार गंदगी के कारण खराब होती जा रही है. सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. नियमित रूप से सड़कों का कूड़ा नहीं उठने से हालात बदतर हो गए हैं. आर्यनगर मार्ग, रामनगर, दयानंद नगरी आदि में व्यापक रूप से गंदगी फैली हुई है. इन इलाकों में डंपिंग जोन के आसपास चूने का भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है.

नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

उन्होंने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी, मेयर, जनप्रतिनिधि सफाई व्यवस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. गंदगी भयंकर बीमारियों को दावत दे रही है. जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए तो पहुंच जाते हैं, लेकिन समस्याओं के निस्तारण के समय न जाने कहां चले जाते हैं?

जिलाधिकारी के सामने रखी मांग

पंडित अधीर कौशिक ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों से शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य समस्याओं के मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की जाए. उन्होंने कहा कि रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन रहता है, बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सैनिटाइज, दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. यह नगर निगम की लचर व्यवस्था को दर्शाता है.

पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना से 13 लोगों की मौत, रोजाना बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए कि वो इस विषम परिस्थिति में घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं. सैनिटाइज अभियान नहीं चलाया जा रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण पर कैसे रोक लग सकती है? उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए जोकि आदेशों को नहीं मान रहे हैं और जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

हरिद्वार: श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शहर की हालत लगातार गंदगी के कारण खराब होती जा रही है. सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. नियमित रूप से सड़कों का कूड़ा नहीं उठने से हालात बदतर हो गए हैं. आर्यनगर मार्ग, रामनगर, दयानंद नगरी आदि में व्यापक रूप से गंदगी फैली हुई है. इन इलाकों में डंपिंग जोन के आसपास चूने का भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है.

नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

उन्होंने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी, मेयर, जनप्रतिनिधि सफाई व्यवस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. गंदगी भयंकर बीमारियों को दावत दे रही है. जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए तो पहुंच जाते हैं, लेकिन समस्याओं के निस्तारण के समय न जाने कहां चले जाते हैं?

जिलाधिकारी के सामने रखी मांग

पंडित अधीर कौशिक ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों से शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य समस्याओं के मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की जाए. उन्होंने कहा कि रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन रहता है, बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सैनिटाइज, दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. यह नगर निगम की लचर व्यवस्था को दर्शाता है.

पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना से 13 लोगों की मौत, रोजाना बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए कि वो इस विषम परिस्थिति में घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं. सैनिटाइज अभियान नहीं चलाया जा रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण पर कैसे रोक लग सकती है? उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए जोकि आदेशों को नहीं मान रहे हैं और जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.