हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव (Pushkar Singh Dhami by election) में प्रचार के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के संत भी चंपावत पहुंच ( Sant leaves for Champawat for by election) रहे हैं. एक दिन पूर्व निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी चंपावत पहुंचे थे, वहीं आज शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ((akhil bhartiya Akhara Parishad President leaves for Champawat) अपने अनुयायियों और अखाड़े के संतों के साथ चंपावत रवाना हुए.
इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा वे उप चुनाव संपन्न होने के बाद भी चंपावत से वापस लौटेंगे. श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा वे चंपावत पहुंचकर जनता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत तय है.
पढ़ें- Champawat by-election: महिला वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, रेखा आर्य ने चंपावत में डाला डेरा
बता दें उत्तराखंड विधानसभा में खटीमा से चुनाव हारने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 31 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. 3 जून को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.