ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की उठाई मांग

Praveen Togadia reached Haridwar अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग उठाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 9:29 PM IST

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

हरिद्वार: शुक्रवार को हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. जिसमें संगठन से जुड़े करीब 2500 कार्यकर्ता भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाले विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न और राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद हुए कोठारी बंधुओं को पद्म विभूषण दिए जाने की मांग उठाई.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज वे विश्व हिंदू परिषद का हिस्सा नहीं है, लेकिन मंदिर बन रहा है तो उन्हें कोई मलाल नहीं है. हमने अपना कर्तव्य अदा किया है और उसका आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले अशोक सिंघल सहित सभी लोगों को भारत रत्न और वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधु समेत सबको पद्म भूषण देने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में बोले प्रवीण तोगड़िया- 2024 में हिंदू ही जीतेगा, कहा- काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर लेंगे

देश में 9 साल से अधिक से भाजपा की सरकार होने पर प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी हिंदुओं के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में मेरा दृढ़ विश्वास है कि वो लोग काशी मथुरा भी वहीं बना देंगे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सम्मेलन में 2 दिन में कई प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. जिसमें मथुरा मंदिर और जनसंख्या नियंत्रण कानून शामिल है. साथ ही 1 लाख जगह पर एक साल में हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू किया जाएगा. जिसके जरिए 5 करोड़ हिंदूओं को जोड़ने का काम होगा.

ये भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर का निर्माण नहीं जीर्णोद्धार हो रहा है

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

हरिद्वार: शुक्रवार को हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. जिसमें संगठन से जुड़े करीब 2500 कार्यकर्ता भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाले विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न और राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद हुए कोठारी बंधुओं को पद्म विभूषण दिए जाने की मांग उठाई.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज वे विश्व हिंदू परिषद का हिस्सा नहीं है, लेकिन मंदिर बन रहा है तो उन्हें कोई मलाल नहीं है. हमने अपना कर्तव्य अदा किया है और उसका आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले अशोक सिंघल सहित सभी लोगों को भारत रत्न और वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधु समेत सबको पद्म भूषण देने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में बोले प्रवीण तोगड़िया- 2024 में हिंदू ही जीतेगा, कहा- काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर लेंगे

देश में 9 साल से अधिक से भाजपा की सरकार होने पर प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी हिंदुओं के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में मेरा दृढ़ विश्वास है कि वो लोग काशी मथुरा भी वहीं बना देंगे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सम्मेलन में 2 दिन में कई प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. जिसमें मथुरा मंदिर और जनसंख्या नियंत्रण कानून शामिल है. साथ ही 1 लाख जगह पर एक साल में हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू किया जाएगा. जिसके जरिए 5 करोड़ हिंदूओं को जोड़ने का काम होगा.

ये भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर का निर्माण नहीं जीर्णोद्धार हो रहा है

Last Updated : Dec 1, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.