ETV Bharat / state

राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी के मालिक प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की मौत, हरिद्वार जिला जेल में थे बंद

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 7:00 AM IST

कभी हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलिंग में अपनी कंपनी राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी से तहलका मचाने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की मौत हो गई है. देनदारी के मामले में जेल में बंद प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की तबीयत खराब हो गई. जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए प्रद्युम्न अग्रवाल लाला को बचाया नहीं जा सका.

Pradyuman Agarwal Lala
प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की मौत

हरिद्वार: जिला कारागार में कई मुकदमों में जेल काट रहे कनखल के प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की हरिद्वार में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने प्रद्युम्न लाला को मृत घोषित कर दिया.

राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी के मालिक प्रद्युम्न लाला की मौत: आपको बता दें कि प्रद्युम्न लाला हरिद्वार के बड़े कारोबारी थे. एक समय उनकी राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी कंपनी हुआ करती थी. प्रद्युम्न लाला ने कई सौ बीघा जमीन में कॉलोनियां काटकर प्रॉपर्टी के क्षेत्र में बादशाहत कायम की थी. पिछले कुछ समय से अचानक प्रद्युम्न लाला का कारोबार घाटे में चला गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ अलग-अलग लोगों ने करोड़ों की देनदारी के मुकदमे दर्ज किए थे. बैंक द्वारा भी प्रद्युम्न लाला को घर से निकाल कर उनके घर की कुर्की कर ली गई थी. फिलहाल करोड़ों की देनदारी के चलते जेल में बंद प्रद्युम्न लाला की बीमारी के चलते मौत हो गई है.

प्रद्युम्न लाला पर चल रहे थे 20 से ज्यादा केस: प्रद्युम्न लाला की मौत से शहर के कई बड़े कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. कई कारोबारियों के प्रद्युम्न लाला पर करोड़ों रुपए बकाया थे. ऐसे कई लोग थे जिनके मुकदमे कोर्ट में प्रद्युम्न लाला पर चल रहे थे. जानकारी के अनुसार 20 से अधिक केस प्रद्युम्न लाला पर इस समय चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिला कारागार में कैदी की हार्ट अटैक से मौत, नमाज अदा करते वक्त पड़ा दौरा

जेल में बंद प्रद्युम्न लाला की तबीयत हुई थी खराब: हरिद्वार जेल के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय जेल में बंद कैदी जिसका नाम प्रद्युम्न लाला था, उसकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उसे हरिद्वार की जेल से जिला हॉस्पिटल में भेज दिया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. इसकी सूचना उनके परिवार को दे दी गई है.

हरिद्वार: जिला कारागार में कई मुकदमों में जेल काट रहे कनखल के प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल लाला की हरिद्वार में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने प्रद्युम्न लाला को मृत घोषित कर दिया.

राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी के मालिक प्रद्युम्न लाला की मौत: आपको बता दें कि प्रद्युम्न लाला हरिद्वार के बड़े कारोबारी थे. एक समय उनकी राज एंड कंपनी प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी कंपनी हुआ करती थी. प्रद्युम्न लाला ने कई सौ बीघा जमीन में कॉलोनियां काटकर प्रॉपर्टी के क्षेत्र में बादशाहत कायम की थी. पिछले कुछ समय से अचानक प्रद्युम्न लाला का कारोबार घाटे में चला गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ अलग-अलग लोगों ने करोड़ों की देनदारी के मुकदमे दर्ज किए थे. बैंक द्वारा भी प्रद्युम्न लाला को घर से निकाल कर उनके घर की कुर्की कर ली गई थी. फिलहाल करोड़ों की देनदारी के चलते जेल में बंद प्रद्युम्न लाला की बीमारी के चलते मौत हो गई है.

प्रद्युम्न लाला पर चल रहे थे 20 से ज्यादा केस: प्रद्युम्न लाला की मौत से शहर के कई बड़े कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. कई कारोबारियों के प्रद्युम्न लाला पर करोड़ों रुपए बकाया थे. ऐसे कई लोग थे जिनके मुकदमे कोर्ट में प्रद्युम्न लाला पर चल रहे थे. जानकारी के अनुसार 20 से अधिक केस प्रद्युम्न लाला पर इस समय चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिला कारागार में कैदी की हार्ट अटैक से मौत, नमाज अदा करते वक्त पड़ा दौरा

जेल में बंद प्रद्युम्न लाला की तबीयत हुई थी खराब: हरिद्वार जेल के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय जेल में बंद कैदी जिसका नाम प्रद्युम्न लाला था, उसकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उसे हरिद्वार की जेल से जिला हॉस्पिटल में भेज दिया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. इसकी सूचना उनके परिवार को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.