ETV Bharat / state

दिवाली में स्वदेशी उत्पादों की बढ़ी मांग, कुम्हार बोले- 'अच्छे दिन आने वाले हैं' - लक्सर हस्त शिल्पकार

लक्सर में दीपावली के मद्देनजर मिट्टी के कारोबारी इन दिनों मिट्टी के बर्तन, दीये आदि तैयार करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि इस बार स्वदेशी उत्पादों की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि ये दीपावली उनके लिए खास होगी.

clay products
मिट्टी के कारोबार
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:35 PM IST

लक्सरः प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. इस बार लोग विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को तवज्जो दे रहे हैं. स्वदेशी उत्पादों की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इसे लेकर हस्त शिल्पकारों के चेहरे खिले हुए हैं. साथ ही कारीगर काफी उत्साह के साथ मिट्टी के दीये आदि तैयार करने में जुटे हैं. हस्त शिल्पकारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि डिमांड के हिसाब से इस बार उनका कारोबार अच्छा रहेगा. साथ ही कहा कि अब उनके अच्छे दिन आने वाले हैं.

clay products
मिट्टी के दीये और बर्तन.

दीपावली, रोशनी का त्योहार है जिसमें हर कोई अपने घरों को रोशनी से जगमग कर देता है. पहले लोग तेल के दीपकों से अपने घरों में रोशनी करते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया तो बिजली का अविष्कार हुआ. अब इन दीपकों की जगह बिजली की लड़ियों और लैंप आदि ने ले ली है. इसके बावजूद परंपरा के मुताबिक मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल आज भी होता है. लेकिन चायनीज सामानों का इतना बोलबाला हो गया कि लोग मिट्टी की चीजों को कम तवज्जो देने लगे. इससे मिट्टी के कारोबार से जुड़े लोगों के आगे दो जून की रोटी के भी लाले पड़ने लगे. कई लोग तो इस व्यवसाय को छोड़कर दूसरे काम शुरू कर चुके हैं.

दिवाली में स्वदेशी उत्पादों की बढ़ी मांग.

ये भी पढ़ेंः एसिड अटैक के बाद भी हौसले में नहीं आई कमी, कविता आज महिलाओं को बना रहीं सशक्त

वहीं, भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद लोगों ने चायनीज सामानों का बहिष्कार शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं लोग अब चीनी सामान का पूरी तरह से बायकॉट कर रहे हैं और स्वदेशी अपना रहे हैं. लक्सर में लोग जमकर मिट्टी के दीये आदि खरीद रहे हैं. इसे लेकर मिट्टी के कारीगरों के चेहरों पर रौनक है. हस्त शिल्पकार राजू का कहना है कि चायनीज सामान ने उनका मिट्टी का कारोबार लगभग ठप करवा दिया था. लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया है. तब से लोग काफी जागरूक हुए हैं और हर जगह चायनीज सामान का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम diwalimaatiwali से जुड़ें, लोकल फॉर वोकल को अपनाएं

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कुम्हारों का रोजगार बढ़ाने के लिए खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से विद्युत चालित चाक का वितरण किया है. इससे उन्हें काफी सहलूयित मिल रही है. पहले जहां 1,000 दीपक बनाते थे वहीं, अब 2,500 से 3,000 दीपक एक समय में बना रहे हैं. इससे उनके काम में वृद्धि हुई है. उनके पास इस बार काफी डिमांड भी आ रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनके बर्तन व दीयों का कारोबार अच्छा रहेगा. इस बार दीपावली पर मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बरसेगी जिससे उनकी रोजी-रोटी और गुजर-बसर अच्छे से हो सकेगी.

लक्सरः प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. इस बार लोग विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को तवज्जो दे रहे हैं. स्वदेशी उत्पादों की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इसे लेकर हस्त शिल्पकारों के चेहरे खिले हुए हैं. साथ ही कारीगर काफी उत्साह के साथ मिट्टी के दीये आदि तैयार करने में जुटे हैं. हस्त शिल्पकारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि डिमांड के हिसाब से इस बार उनका कारोबार अच्छा रहेगा. साथ ही कहा कि अब उनके अच्छे दिन आने वाले हैं.

clay products
मिट्टी के दीये और बर्तन.

दीपावली, रोशनी का त्योहार है जिसमें हर कोई अपने घरों को रोशनी से जगमग कर देता है. पहले लोग तेल के दीपकों से अपने घरों में रोशनी करते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया तो बिजली का अविष्कार हुआ. अब इन दीपकों की जगह बिजली की लड़ियों और लैंप आदि ने ले ली है. इसके बावजूद परंपरा के मुताबिक मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल आज भी होता है. लेकिन चायनीज सामानों का इतना बोलबाला हो गया कि लोग मिट्टी की चीजों को कम तवज्जो देने लगे. इससे मिट्टी के कारोबार से जुड़े लोगों के आगे दो जून की रोटी के भी लाले पड़ने लगे. कई लोग तो इस व्यवसाय को छोड़कर दूसरे काम शुरू कर चुके हैं.

दिवाली में स्वदेशी उत्पादों की बढ़ी मांग.

ये भी पढ़ेंः एसिड अटैक के बाद भी हौसले में नहीं आई कमी, कविता आज महिलाओं को बना रहीं सशक्त

वहीं, भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद लोगों ने चायनीज सामानों का बहिष्कार शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं लोग अब चीनी सामान का पूरी तरह से बायकॉट कर रहे हैं और स्वदेशी अपना रहे हैं. लक्सर में लोग जमकर मिट्टी के दीये आदि खरीद रहे हैं. इसे लेकर मिट्टी के कारीगरों के चेहरों पर रौनक है. हस्त शिल्पकार राजू का कहना है कि चायनीज सामान ने उनका मिट्टी का कारोबार लगभग ठप करवा दिया था. लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया है. तब से लोग काफी जागरूक हुए हैं और हर जगह चायनीज सामान का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम diwalimaatiwali से जुड़ें, लोकल फॉर वोकल को अपनाएं

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कुम्हारों का रोजगार बढ़ाने के लिए खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से विद्युत चालित चाक का वितरण किया है. इससे उन्हें काफी सहलूयित मिल रही है. पहले जहां 1,000 दीपक बनाते थे वहीं, अब 2,500 से 3,000 दीपक एक समय में बना रहे हैं. इससे उनके काम में वृद्धि हुई है. उनके पास इस बार काफी डिमांड भी आ रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनके बर्तन व दीयों का कारोबार अच्छा रहेगा. इस बार दीपावली पर मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बरसेगी जिससे उनकी रोजी-रोटी और गुजर-बसर अच्छे से हो सकेगी.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.