हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बैरियर नंबर पांच पर फाउंड्री गेट के पास के कुंभ मेले में लगाए जाने वाले प्लास्टिक के शौचालय में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि आग का धुआं कई किलोमीटर से दिखाई दे रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें, कुंभ मेला प्रशासन ने गोदाम बनाया हुआ था, जिसमें कुंभ मेले के लिए आए प्लास्टिक के शौचालय टैंक आदि रखे हुए थे. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा. आग लगने की सूचना पर मेला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन एक गोदाम में बड़ी संख्या में प्लास्टिक के शौचालय जलकर राख हो गए. एफएसओ शिशुपाल नेगी का कहना है कि धीरवाली में कुंभ मेले के लिए प्लास्टिक के शौचालय रखे हुए थे उस में भीषण आग लग गई सूचना मिली. तुरंत ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां भेजी गईं. साथ ही बीएचएल से भी गाड़ियां मंगवाई गई. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है, नुकसान का अंदाजा जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा.
पढ़ें- 10 महीने का कार्यकाल और पहाड़ जैसी चुनौतियां, आसान नहीं है तीरथ की राह
मौके पर पहुंचे अपर मेला हरबीर सिंह का कहना है कि यहां पर ठेकेदार का एक गोदाम है. यहां अचानक आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. नुकसान का अभी आकलन नहीं किया जा सकता. कुंभ मेले में भारी संख्या में प्लास्टिक के शौचालय लगने थे और उसी को लेकर यहां पर गोदाम बनाया गया था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.