हरिद्वार: रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग खस्ताहाल सड़कों से काफी परेशान हैं. यहां सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. जिस वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं और लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- जिलाधिकारी वंदना ने किया रेलवे प्रभावित गांवों का दौरा, जानी ग्रामीणों की समस्याएं
स्थानीय विधायक आदेश चौहान अपनी विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा सड़कों के निर्माण की बात कह रहे हैं. लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि वो गड्ढे वाली सड़कों से इतने परेशान हो गए हैं जल्द सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, रानीपुर विधानसभा सीट शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी हुई है. मगर इस विधानसभा सीट में सड़कों की हालत इतनी खराब हो चली है कि सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद भी ना तो प्रशासन और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र की कई सड़कें गड्ढे होने की वजह से तालाब में परिवर्तित हो गई हैं. इस वजह से उन्हें आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वह चाहते हैं कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कराया जाए. लोगों का कहना है कि इन गड्ढे वाली सड़कों की वजह से कई हादसे भी हो गए हैं. इसके बावजूद भी ना तो प्रशासन और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहा है.
वहीं, मामले को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक आदेश चौहान का कहना है कि उनकी विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण हो रहा है. तकरीबन 40 करोड़ के सड़कों और पुलों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहादराबाद से सिडकुल तक का फोर लेन हाईवे बरसात में टूट जाया करता था, उसको 6 करोड़ की लागत से हमारे द्वारा पूर्ण निर्माण कराया जा रहा है. इसका 70% कार्य भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा क्षेत्र की कई सड़कों पर 5 करोड़ रुपए की लागत से कार्य चल रहा है.
आदेश चौहान ने कहा कि बहादराबाद से रावली महदूद तक की रोड जिसकी 25 सालों से किसी ने सुध नहीं ली थी उस सड़क को भी उन्होंने बनाने का काम किया है. उनका कहना है कि अच्छा काम करने के लिए स्थानीय सभासद और प्रधान की जिम्मेदारी भी होती है. वह भी अगर सहयोग करें तो अच्छा काम हो सकेगा.