रुड़की: हरिद्वार जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को काफी जोश देखा गया. देर शाम तक पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटिंग के लिए लगे रहे. मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस सुरक्षा बल (Heavy Police Security Force at Polling Stations) मौजूद रहा. रुड़की में भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान (Polling ends peacefully in Roorkee) संपन्न हुआ.
सुपर जोनल पुलिस अधिकारी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जो निर्देश दिए गए थे उसी के चलते 5 बजते ही मतदान स्थल के गेट को बंद कर दिया गये थे. यहां मोबाइल पार्टियां क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे को खाली करा दिया गया था. 5 बजे से पहले बूथ के अंदर आए मतदाताओं को पर्चियां दी गईं, पांच बजे बाद उन्हीं को मतदान करने दिया गया.
पढे़ं- हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 28 सितंबर को होगी मतगणना
बता दें Haridwar Panchayat Election में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई. आज वोटिंग हो गई. जिसके नतीजे 28 सितंबर को आंएगे. 28 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का ऐलान किया जाएगा.