ETV Bharat / state

हरिद्वार: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही की मौत - हरिद्वार पुलिस और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

हरिद्वार में हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई. हरिद्वार पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है.

faridabad police encounter
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 4:05 PM IST

हरिद्वार: डकैती के एक मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा से फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम देर शाम हरिद्वार पहुंची, जहां पुलिस टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसी बीच गोलबारी में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, देर रात तक चले अभियान में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी तब फरार हो गया था, जिसे हरिद्वार पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, इन चार आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था, जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 8 सदस्यीय टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी.

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

मुठभेड़ में सिपाही की मौत: पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया. इसी बीच अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जिसमें गोली सिपाही संदीप की कनपटी पर जा लगी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच फायरिंग करने वाला आरोपी पंतदीप पार्किंग की नौ फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला. बदमाश के बाएं हाथ पर चोट लगी थी. बाकी तीनों बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस हिरासत में तीन आरोपी: वहीं, तीन बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचकर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम से बातचीत की. साथ ही फरार आरोपी की तलाश के लिए जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों की धरपकड़ करने पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को दबिश की कोई सूचना नहीं दी थी.

पढ़ें: तानों से तंग आकर रची दोस्त को मारने की साजिश, फुल प्रूफ प्लॉन के साथ की हत्या

फरार चौथा बदमाश भी गिरफ्तार: वहीं, हरिद्वार पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान के बाद फरार चल रहे चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की इस कामयाबी पर हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली है. आरोपी का नाम अंशुल बताया जा रहा है, वो यूपी के बलिया का रहने वाला है. इस पूरे अभियान में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही. दोनों पुलिस अफसर पूरी रात सड़कों और जंगलों की खाक छानते रहे.

हरिद्वार: डकैती के एक मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा से फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम देर शाम हरिद्वार पहुंची, जहां पुलिस टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसी बीच गोलबारी में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, देर रात तक चले अभियान में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी तब फरार हो गया था, जिसे हरिद्वार पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, इन चार आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था, जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 8 सदस्यीय टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी.

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

मुठभेड़ में सिपाही की मौत: पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया. इसी बीच अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जिसमें गोली सिपाही संदीप की कनपटी पर जा लगी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच फायरिंग करने वाला आरोपी पंतदीप पार्किंग की नौ फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला. बदमाश के बाएं हाथ पर चोट लगी थी. बाकी तीनों बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस हिरासत में तीन आरोपी: वहीं, तीन बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचकर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम से बातचीत की. साथ ही फरार आरोपी की तलाश के लिए जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों की धरपकड़ करने पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को दबिश की कोई सूचना नहीं दी थी.

पढ़ें: तानों से तंग आकर रची दोस्त को मारने की साजिश, फुल प्रूफ प्लॉन के साथ की हत्या

फरार चौथा बदमाश भी गिरफ्तार: वहीं, हरिद्वार पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान के बाद फरार चल रहे चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की इस कामयाबी पर हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली है. आरोपी का नाम अंशुल बताया जा रहा है, वो यूपी के बलिया का रहने वाला है. इस पूरे अभियान में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही. दोनों पुलिस अफसर पूरी रात सड़कों और जंगलों की खाक छानते रहे.

Last Updated : Oct 1, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.