लक्सर: कोतवाली पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10,000 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बरामद हुई लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने पाला पुत्र चतरू नाम के शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
शराब तस्करों को लगी कार्रवाई की भनक: लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित जसपुर रंजीतपुर गांव गंगा से सटा हुआ है. गांव से थोड़ी ही दूरी पर जंगलों में कच्ची शराब बनाने का काला कारोबार चल रहा था. मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही आज लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने जंगलों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 10,000 लीटर लहन बरामद की. पॉलीथिन और प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर यह लहन झाड़ियों के बीच में छुपायी गयी थी. साथ ही पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के कई उपकरण भी मौके से बरामद किए. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
पढ़ें-Wine Sale: हरिद्वार के लोगों ने सरकार के निर्धारित लक्ष्य को छोड़ा पीछे, गटक गए 327 करोड़ की शराब
पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में मची खलबली: लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मौके से बरामद हुई कच्चा लहन को नष्ट कर दिया गया है. इस मामले में पाला नाम के शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में बिल्कुल भी अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.