हरिद्वार: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 3 मई से उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Uttarakhand Char Dham Yatra) शुरू हो जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व महौला बिगड़ने की फिराक में रहते है, जिन पर पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी है. यहीं कारण है कि हरिद्वार पुलिस (Haridwar police campaign) ने आज 21 अप्रैल से 10 दिवसीय सत्यापन अभियान शुरू किया (verification campaign in Haridwar).
सत्यापन अभियान के तहत हरिद्वार में पुलिस किरायेदारों के बारे में जानकारी एकत्र करेंगी. साथ ही उनकी एक लिस्ट तैयार की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हाल ही में प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर सत्यापन अभियान के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- उत्तराखंड में पहचान छुपाकर रहने वालों की खैर नहीं, CM के निर्देश पर सत्यापन अभियान शुरू
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल में हर साल सत्यापन अभियान चलाया जाता है. इस बार भी उच्च अधिकारियों के आदेश पर 10 दिनों का ये सत्यापन अभियान हरिद्वार में चलाया जा रहा है. चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिया गया है. अक्सर देखने में आता है कि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक चारधाम और अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में हरिद्वार में भी काफी भीड़ बढ़ जाती है. वहीं भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रैवल व्यवसाई बाहर से भी कुछ गाड़ियों हायर करते है. इसीलिए इनकी भी चेकिंग की जाएगी.
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में ये अभियान चलाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट रोज चेक की जाएगी. इस सत्यापन अभियान का उद्देश्य आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों को चिन्हिंत करना और उन पर कार्रवाई करना है. ताकि इनकी वजह से पर्यटन सीजन में कोई अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से साफ किया है कि जिन मकान मालिकों, रेस्टोरेंट संचालकों और फैक्ट्री मालिकों ने अपने किराएदार व कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया है, वो जल्द इसे करा लें. वर्ना ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.