ETV Bharat / state

BJP नेता पर हमला करने का मामला, पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को भेजा नोटिस - roorkee crime news

बीते गुरुवार को रुड़की में भाजपा नेता पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. तो वहीं, एक बाइक के सिलसिले में यूपी के सहारनपुर जनपद के नागल थाना पुलिस रुड़की पहुंची.

roorkee
roorkee
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:24 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा नेता पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.

आपको बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता रामकुमार चौधरी अपने समर्थकों के साथ दो कारों से गुरुवार की सुबह देहरादून जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इनके वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें भाजपा नेता और उनके समर्थक चोटिल हो गए थे. साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष किरत और प्रवीण नौटियाल समेत 40 कार्यकर्ताओं पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

इस मामले में शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का भी घेराव भी किया था. पुलिस को अब दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ करनी है, जिसके लिए उनको नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा भी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

यूपी पुलिस पहुंची रुड़की: एक दूसरे मामले में शनिवार को सहारनपुर जनपद के थाना नागल की पुलिस रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची. नागल थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बताया कि जनपद सहारनपुर के कैलाशपुर निवासी वसीम ने शिकायत की थी कि टांडा भनेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी बाइक हथिया ली है, वह बाइक वापस नहीं कर रहा है. जब नागल पुलिस ने टांडा भनेड़ा गांव निवासी व्यक्ति से फोन पर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में खड़ी की है. इसके चलते नागल पुलिस रुड़की पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- देहरादून में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, दुकान पर भी किया पथराव

कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति ने झूठ बोला है. अब नागल पुलिस कोतवाली पुलिस की मदद से टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर पूछताछ करेगी. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति के कोतवाली में आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा नेता पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.

आपको बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता रामकुमार चौधरी अपने समर्थकों के साथ दो कारों से गुरुवार की सुबह देहरादून जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इनके वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें भाजपा नेता और उनके समर्थक चोटिल हो गए थे. साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष किरत और प्रवीण नौटियाल समेत 40 कार्यकर्ताओं पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

इस मामले में शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का भी घेराव भी किया था. पुलिस को अब दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ करनी है, जिसके लिए उनको नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा भी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

यूपी पुलिस पहुंची रुड़की: एक दूसरे मामले में शनिवार को सहारनपुर जनपद के थाना नागल की पुलिस रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची. नागल थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बताया कि जनपद सहारनपुर के कैलाशपुर निवासी वसीम ने शिकायत की थी कि टांडा भनेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी बाइक हथिया ली है, वह बाइक वापस नहीं कर रहा है. जब नागल पुलिस ने टांडा भनेड़ा गांव निवासी व्यक्ति से फोन पर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में खड़ी की है. इसके चलते नागल पुलिस रुड़की पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- देहरादून में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, दुकान पर भी किया पथराव

कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति ने झूठ बोला है. अब नागल पुलिस कोतवाली पुलिस की मदद से टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर पूछताछ करेगी. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति के कोतवाली में आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.