लक्सर: खानपुर में पुलिस ने एक लाख 80 हजार रुपए की मोबाइल की दुकान का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें, खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर में मोबाइल की दुकान से 19 जनवरी को देर रात चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, स्पीकर और हेडफोन आदि सामानों पर हाथ साफ किया था. इस घटना के बाद दुकान मालिक दीपक मित्तल ने खानपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
खानपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सहायता से दो आरोपियों को दबोच लिया.
पढ़ें- रुड़की पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से बरामद किए 3 लाख, नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान (CO BS Chauhan)ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने गोवर्धनपुर में मोबाइल की दुकान से एक लाख 80 हजार के मोबाइल और लैपटॉप पर चोरों ने हाथ साफ किया था. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फरमान और हिमांशु बताया है. दोनों आरोपी गोवर्धनपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.