ETV Bharat / state

लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी, बीच नदी में फंसे चाचा-भतीजा, देखें रेस्क्यू VIDEO - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में शुक्रवार रात से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कुछ लोगों की लापरवाही उनके जीवन पर भारी पड़ रही है. ऐसे ही कुछ हुआ हरिद्वार में एक व्यक्ति के साथ हुआ. उसकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण उसने न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि अपने चार साल के भतीजे की जिंदगी भी संकट में डाल दी.

Haridwar
लापरवाही जीवन पर पड़ गई थी भारी
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:05 PM IST

हरिद्वार: पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मॉनसून सीजन में नदियों और बरसाती नालों के पास न जाए. फिर कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इस अपील को अनसुना कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है. जहां शनिवार को खेतों में चार लेने गए चाचा भतीजे बीच नदी में फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया.

ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के तेलपुरा गांव है. जानकारी के मुताबिक, तेलपुरा निवासी आबिद (30) अपने चार साल के भतीजे सलमान को लेकर भैंसा-बुग्गी से खेत में चारा लेने गए थे और करीब नौ बजे मोहंडरो नदी के रास्ते से चारा लेकर लौट रहे थे. वहीं, जैसे ही आबिद की भैंसा बुग्गी नदी के बीच में पहुंची, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. ऐसे में आबिद ने अपनी जान बचाने के लिए भैंसा-बुग्गी को वहीं छोड़कर अपने भतीजे को लेकर नदी के बीच बने टापू पर पहुंच गया.

लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

इसी दौरान खेतों में गए लोगों की नजर नदी के बीच फंसे चाचा भतीजे पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बाढ़ चौकी को दी. वहीं, सूचना मिलते ही बुग्गावाला थाने से पुलिस और बाढ़ चौकी प्रभारी बुग्गावाला आशु गिरी मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से चाचा-भतीजे को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

हरिद्वार: पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मॉनसून सीजन में नदियों और बरसाती नालों के पास न जाए. फिर कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इस अपील को अनसुना कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है. जहां शनिवार को खेतों में चार लेने गए चाचा भतीजे बीच नदी में फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया.

ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के तेलपुरा गांव है. जानकारी के मुताबिक, तेलपुरा निवासी आबिद (30) अपने चार साल के भतीजे सलमान को लेकर भैंसा-बुग्गी से खेत में चारा लेने गए थे और करीब नौ बजे मोहंडरो नदी के रास्ते से चारा लेकर लौट रहे थे. वहीं, जैसे ही आबिद की भैंसा बुग्गी नदी के बीच में पहुंची, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. ऐसे में आबिद ने अपनी जान बचाने के लिए भैंसा-बुग्गी को वहीं छोड़कर अपने भतीजे को लेकर नदी के बीच बने टापू पर पहुंच गया.

लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

इसी दौरान खेतों में गए लोगों की नजर नदी के बीच फंसे चाचा भतीजे पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बाढ़ चौकी को दी. वहीं, सूचना मिलते ही बुग्गावाला थाने से पुलिस और बाढ़ चौकी प्रभारी बुग्गावाला आशु गिरी मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से चाचा-भतीजे को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.