हरिद्वार: कावड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि हरिद्वार जल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के जवान बड़ी मुस्तैदी से डूबते कांवड़ियों को बचाने में लगे हैं. गुरुवार को कावड़ मेले के लिए हरिद्वार पहुंचे दो कावड़ियों को बचाया गया. अब तक 30 कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया गया है.
सीओ सिटी अभय कुमार का कहना है कि पुलिस के चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद भी कावड़िए गंगा के तेज बहाव में जा रहे हैं. जिस वजह से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार को जल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ की टीम ने दो कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया. हरकी पैड़ी के पास जल पुलिस और पीएससी के जवानों ने हरियाणा के दो कांवड़िए गोलू कुमार और कर्मवीर पाल की जान बचाई. अभय कुमार का कहना है कि ये दोनों कांवड़िए नहाने के लिए गंगा के तेज बहाव में उतरे थे.
पढ़ेंः बाथरूम जाने के लिए खुलवाया हवालात, फिर पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी हुआ फरार
अभय कुमार का कहना है कि अब डाक कावड़ शुरू हो गई है. लाखों की तादाद में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा जल पुलिस और एनडीआरएफ के लिए बड़ी चुनौती है.