ETV Bharat / state

पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी - शादी करने से इंकार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शादी शुदा व्यक्ति ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती से वादा किया था कि वो उससे शादी करेगा, लेकिन युवती की अस्मत लूटने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया है. हालांकि, युवती अभी आरोपी के साथ रहना चाहती है. आरोपी की शादी 8 महीने पहले ही हुई है.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:02 PM IST

हरिद्वार: लव, सेक्स और धोखे का ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती बीती 19 जुलाई से लापता थी, जिसको माता-पिता ने आज ही देहरादून से बरामद किया है. युवती आरोपी के साथ ही रह रही थी.

पुलिस ने बताया कि बीती 19 जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली थी, लेकिन पुलिस को अभीतक उसका कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं, माता-पिता की लगातार अपनी बेटी की खोजबीन में लगे हुए थे.

पढ़ें- हरिद्वार: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुर ने किया दुष्कर्म, युवती से भी हुआ गैंगरेप

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार माता-पिता को सूचना मिली कि उनकी लड़की देहरादून में रह रही है. जानकारी के आधार पर परिजन भी देहरादून पहुंचे. जब परिजन बताए गए पते पर पहुंचे तो आरोपी और युवती एक साथ मिले. युवती ने अपने बयानों में बताया कि गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर निवासी शुभम वर्मा के साथ रहना चाहती है. उसने आरोप लगाया कि शुभम उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली ले गया, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पढ़ें- भाभी के प्यार में देवर ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

वहीं, शुभम ने पुलिस के सामने ही युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. शुभम ने बताया कि आठ माह पहले ही उसकी शादी हुई है. युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने लड़की को भी मेडिकल के लिए भेजा है, जिसके बाद अब पुलिस उसके बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार: लव, सेक्स और धोखे का ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती बीती 19 जुलाई से लापता थी, जिसको माता-पिता ने आज ही देहरादून से बरामद किया है. युवती आरोपी के साथ ही रह रही थी.

पुलिस ने बताया कि बीती 19 जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली थी, लेकिन पुलिस को अभीतक उसका कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं, माता-पिता की लगातार अपनी बेटी की खोजबीन में लगे हुए थे.

पढ़ें- हरिद्वार: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुर ने किया दुष्कर्म, युवती से भी हुआ गैंगरेप

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार माता-पिता को सूचना मिली कि उनकी लड़की देहरादून में रह रही है. जानकारी के आधार पर परिजन भी देहरादून पहुंचे. जब परिजन बताए गए पते पर पहुंचे तो आरोपी और युवती एक साथ मिले. युवती ने अपने बयानों में बताया कि गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर निवासी शुभम वर्मा के साथ रहना चाहती है. उसने आरोप लगाया कि शुभम उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली ले गया, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पढ़ें- भाभी के प्यार में देवर ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

वहीं, शुभम ने पुलिस के सामने ही युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. शुभम ने बताया कि आठ माह पहले ही उसकी शादी हुई है. युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने लड़की को भी मेडिकल के लिए भेजा है, जिसके बाद अब पुलिस उसके बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.