ETV Bharat / state

Ruckus in Marriage Ceremony: दुल्हन के घर बारात पहुंचते ही हुआ हंगामा, होने लगा पथराव, जानें पूरा मामला - शादी में पत्थरबाजी

नाचते-गाते बाराती दुल्हन लेने पहुंचे थे लेकिन दोनों पक्षों को क्या पता था कि कुछ देर में ये खुशियां मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील होने वाली है. दुल्हन के घर के बाहर पहुंचते ही बाराती और बैंडवाले के बीच ऐसा विवाद हुआ कि नौबत पुलिस बुलाने तक आ गई. यही नहीं, मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसके बाद जैसे-तैसे शादी हो सकी.

Ruckus in Marriage Ceremony roorkee
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:44 PM IST

रुड़कीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में शादी समारोह में बारद्वारी की रस्म के दौरान बारातियों के साथ मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक ग्रामीण की तहरीर पर पांच नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ पुलिस बारात में बनाई जा रही वी‌डियो के आधार पर बवाल करने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर क्षेत्र के डाडापट्टी गांव निवासी एक ग्रामीण के बेटे की बारात गुरुवार को क्षेत्र के ही अकबरपुर कालसो गांव में आई थी. जिस समय बारद्वारी की रस्म चल रही थी, उसी समय एक बाराती और बैंडवाले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कालसो गांव निवासी बैंडवाले के पक्ष में गांव के कई लोग आ गए और बारातियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिस पर बारातियों ने हंगामा कर दिया. इससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया.
पढ़ें- Bride Appeared in Exam: सात फेरों के बाद एग्जाम देने पहुंची दुल्हन, परीक्षा केंद्र के बाहर दूल्हे ने किया इंतजार

मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई. देखते ही देखते मारपीट होने के साथ ही पथराव भी शुरू हो गया. पथराव होने पर बारातियों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया. उसके बाद किसी तरह शादी हो पाई.

वहीं मामले में एक पक्ष के घटना की तहरीर पुलिस को दी. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर इसरार, मोना, बाबर, राशिद, रागिब निवासी अकबरपुर कालसो और एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

रुड़कीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में शादी समारोह में बारद्वारी की रस्म के दौरान बारातियों के साथ मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक ग्रामीण की तहरीर पर पांच नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ पुलिस बारात में बनाई जा रही वी‌डियो के आधार पर बवाल करने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर क्षेत्र के डाडापट्टी गांव निवासी एक ग्रामीण के बेटे की बारात गुरुवार को क्षेत्र के ही अकबरपुर कालसो गांव में आई थी. जिस समय बारद्वारी की रस्म चल रही थी, उसी समय एक बाराती और बैंडवाले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कालसो गांव निवासी बैंडवाले के पक्ष में गांव के कई लोग आ गए और बारातियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिस पर बारातियों ने हंगामा कर दिया. इससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया.
पढ़ें- Bride Appeared in Exam: सात फेरों के बाद एग्जाम देने पहुंची दुल्हन, परीक्षा केंद्र के बाहर दूल्हे ने किया इंतजार

मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई. देखते ही देखते मारपीट होने के साथ ही पथराव भी शुरू हो गया. पथराव होने पर बारातियों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया. उसके बाद किसी तरह शादी हो पाई.

वहीं मामले में एक पक्ष के घटना की तहरीर पुलिस को दी. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर इसरार, मोना, बाबर, राशिद, रागिब निवासी अकबरपुर कालसो और एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.