ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने लूटे गए लोडर को किया बरामद, आरोपी चकमा देकर हुए फरार

हरिद्वार पुलिस ने रविवार तड़के लूटे गए लोडर को तो बरामद कर लिया है, लेकिन उस लूटकांड के दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:46 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में 48 घंटे पहले लूटे गए लोडर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कलियर थाना क्षेत्र से लोडर को बरामद कर लिया है. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है.

पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के कोतवाली रानीपुर के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में मोहम्मदपुर जट्ट मंगलोर निवासी राजेश कुमार को दो अज्ञात लुटेरों ने बंधक बनाकर माल से भरा उसका लोडर लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने भी देरी किए बिना मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें- शातिर अंदाज में चोर ने उड़ाई बाइक, घटना CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा

मामले का खुलासे करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने लोडर और आरोपियों का पता लगाने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. इस दौरान पुलिस को लोडर के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कलियर थाना क्षेत्र से लोडर को बरामद किया. हालांकि दौरान लोडर में बैठे दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा लोडर को बरामद कर लिया गया है. साथ ही काफी हद तक लुटेरों की पहचान हो गई है. जल्द ही फरार हुए दोनों लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में 48 घंटे पहले लूटे गए लोडर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कलियर थाना क्षेत्र से लोडर को बरामद कर लिया है. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है.

पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के कोतवाली रानीपुर के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में मोहम्मदपुर जट्ट मंगलोर निवासी राजेश कुमार को दो अज्ञात लुटेरों ने बंधक बनाकर माल से भरा उसका लोडर लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने भी देरी किए बिना मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें- शातिर अंदाज में चोर ने उड़ाई बाइक, घटना CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा

मामले का खुलासे करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने लोडर और आरोपियों का पता लगाने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. इस दौरान पुलिस को लोडर के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कलियर थाना क्षेत्र से लोडर को बरामद किया. हालांकि दौरान लोडर में बैठे दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा लोडर को बरामद कर लिया गया है. साथ ही काफी हद तक लुटेरों की पहचान हो गई है. जल्द ही फरार हुए दोनों लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.