रुड़की : कोरोना वायरस की महामारी का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिस महकमा भी लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा है. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार के रुड़की में पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के कागज़ों के साथ- साथ अब बिना मास्क के आने जाने वाले लोगों का भी 250 रुपये का अतिरिक्त चालान कर रही है.
बता दें देश भर में कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक लॉकडाउन है. पुलिस और प्रसाशन जनता से बार-बार अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें. वहीं रुड़की के मंगलौर में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दिए. इस दौरान मंगलौर बस स्टैंड पर तैनात पुलिस ने वाहन चालकों के कागज़ व अन्य अनिमियता के चलते उनका चालान किया, साथ ही मास्क न लगाने पर भी चालान काटा.
ये भी पढ़ें: आम की फसल पर दोहरी मार, भुखमरी की कगार पर पहुंचे बागवन
मंगलौर चौकी इंचार्ज एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों लोगों के साथ-साथ जो लोग बिना मास्क के मिलते हैं उन लोगों का 250 रुएये का अतिरिक्त चालना किया गया है. ये वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.