हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के जुर्म में कनखल थाना पुलिस ने एक डॉक्टर और ब्लड बैंक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कनखल थाना प्रभारी कमल सिंह लुंठी के मुताबिक कनखल में अमित गर्ग की हरिद्वार फार्मेसी पर रविवार को सुनील नाम का एक शख्स रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए आया. उसके पास योग माता अस्पताल कनखल के चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश का पर्चा था. फॉर्मेसी के संचालक अमित गर्ग को उस पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना बरपा रहा कहर, अब प्लाज्मा बैंक बनाएगी उत्तराखंड पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसने बताया कि वह रानीपुर मोड पर स्थित जीवन रक्षक ब्लड बैंक के संचालक जगबीर के कहने पर इंजेक्शन लेने के लिए आया था. वह ब्लड बैंक में कर्मचारी है. इसके बाद पुलिस योगमाता अस्पताल पहुंची और यहां पर मरीज की जानकारी ली.
पुलिस को जानकारी में पता चला कि सुनील जिस मरीज के नाम पर इंजेक्शन खरीद रहा था, वह 30 अप्रैल को डिस्चार्ज हो चुका है. जिसके बाद पुलिस ने सुनील कुमार, डॉ. अखिलेश और ब्लड बैंक के संचालक जगबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं हिरासत में लिए गए सुनील से पूछताछ भी की जा रही है कि उसके पास पर्चा कैसे आया है. इसकी जांच की जा रही है.