हरिद्वार: नगर के जगजीतपुर में स्थित अमेजन डिलीवरी ऑफिस में हुई 13 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई रकम में से 7 लाख की नगदी और चोरी में इस्तेमाल की गई इको स्पोर्ट कार भी बरामद कर ली है. फिलहाल, इस गैंग के तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. हालांकि, पुलिस जल्द ही इन तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
बता दें कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये आरोपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए थे. साथ ही इन्होंने क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की वायर भी काट दी थी.
एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्ण राज एस ने बताया कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि अमेजन डिलीवरी ऑफिस में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 12 लाख रुपए नगद और समान पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया. जिसने 24 घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
जिसके पास से सात लाख कैश और चोरी किए गए सामान के साथ चोरी में इस्तेमाल की गई ईको स्पोर्ट कार भी बरामद की गई है. इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर लोग मुखर, विभाग बता रहा फायदे
साथ ही बताया कि मुख्य आरोपी समीर शेख इस अमेजन डिलीवरी स्टोर में बीते 2 महीने पहले कार्यरत था. वहीं, इसने बीते दो दिन पहले फिर से यहां नौकरी ज्वाइंन की इस दौरान इसने पहले रेकी की फिर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.