लक्सरः प्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सिविल पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स ने लक्सर नगर और देहात क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में 169 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. लक्सर क्षेत्र में दो जोनल और एक दर्जन सेक्टर बनाये गए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मुस्तैद हो गया है. इसी के तहत सीओ राजन सिंह ने लक्सर में फ्लैग मार्च की अगुवाई की.
ये भी पढ़ेंः पहली बारिश में ही खुली अजबपुर फ्लाईओवर की पोल, तालाब में तब्दील हुईं सड़कें
वहीं, सीओ राजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही पैरामिल्ट्री फोर्स को तैनात किया गया है. शहर के होटल, धर्मशालाओं की सघन चेकिंग की जा रही है. किसी भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि पुलिस प्रशासन का प्रयास चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.