रुड़कीः हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर समेत अन्य दो लोगों पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार और दुष्कर्म समते कई अन्य धाराएं भी लगाई है. इस मुकदमे में वादी खुद कोतवाल अमरजीत सिंह बने हैं. जो मामले की जांच कर रहे हैं.
गौर हो कि बीते 8 जुलाई को हरिद्वार रोड स्थित खन्ना होटल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा था. जिसमें करीब एक दर्जन युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में जमकर हंगामा किया था. उधर, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बमुश्किल शांत कराया था.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से श्रमिक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया था. साथ ही सभी युवतियों को चेतावनी देकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. मामले पर देह व्यापार में संलिप्त होने के मामले में होटल के मैनेजर समेत आरोपी युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि होटल से बरामद की गई युवतियों में से दो नाबालिग भी थी. जिसे देखते हुए आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट भी लगाई गई है.