ETV Bharat / state

रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी - चार्जशीट

रुड़की में सोलानी पार्क के पास बीती 24 जून को चलती कार में मां-बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी महक सिंह की मामले में जांच जारी है. इस मामले की जांच सिविल लाइन कोतवाली की दरोगा करुणा रोंकली कर रही थीं.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 11:56 AM IST

रुड़की: बीती 24 जून को चलती कार में मां बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले की जांच सिविल लाइन कोतवाली की दरोगा करुणा रोंकली कर रही थीं. मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. वहीं, महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी महक सिंह के मामले में जांच जारी है.

क्या था मामला: रुड़की के कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला 24 जून को अपनी 6 साल की बेटी के साथ रुड़की आई थी. रात को वह कलियर जा रही थी. इसी दौरान इमलीखेड़ा निवासी महक सिंह उर्फ सोनू ने उन्हें कलियर छोड़ने के बहाने से अपनी बाइक पर बैठा लिया था. बाइक सवार मां-बेटी को सोलानी पार्क में ले गया, जहां पर महक सिंह ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था.

इसी दौरान वहां पर ऑल्टो कार में सवार चार व्यक्ति आ गए. उन्होंने मां बेटी को कार में डाल दिया और वहां से फरार हो गए, जिसके बाद कार सवार आरोपी उन्हें कोर कॉलेज से मंगलौर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ले गए. जहां पर इन्होंने मां और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए थे.
पढ़ें- रुड़की सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस आरोपियों का कराएगी DNA टेस्ट, कोर्ट से मांगी अनुमति

मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. वहीं, गंभीर अवस्था में कई दिनों तक बच्ची रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती रही थी. जहां पर महिला आयोग की टीम ने भी पीड़िता के बयान दर्ज किए थे. वहीं, पुलिस ने मां-बेटी को ले जाने वाले आरोपी महक सिंह की बाइक का नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑल्टो कार को ट्रेस कर राजीव उर्फ विक्की तोमर और सुबोध (निवासी ग्राम बेलड़ा, थाना भोपा मुजफफरनगर), सोनू तेजियान और जगदीश (निवासी ग्राम साल्हापुर, थाना देवबंद सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह सोनू के रिश्तेदार की शादी की पार्टी करने सोलानी पार्क आए थे. वहां से उन्होंने मां और बेटी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था.

रुड़की: बीती 24 जून को चलती कार में मां बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले की जांच सिविल लाइन कोतवाली की दरोगा करुणा रोंकली कर रही थीं. मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. वहीं, महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी महक सिंह के मामले में जांच जारी है.

क्या था मामला: रुड़की के कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला 24 जून को अपनी 6 साल की बेटी के साथ रुड़की आई थी. रात को वह कलियर जा रही थी. इसी दौरान इमलीखेड़ा निवासी महक सिंह उर्फ सोनू ने उन्हें कलियर छोड़ने के बहाने से अपनी बाइक पर बैठा लिया था. बाइक सवार मां-बेटी को सोलानी पार्क में ले गया, जहां पर महक सिंह ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था.

इसी दौरान वहां पर ऑल्टो कार में सवार चार व्यक्ति आ गए. उन्होंने मां बेटी को कार में डाल दिया और वहां से फरार हो गए, जिसके बाद कार सवार आरोपी उन्हें कोर कॉलेज से मंगलौर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ले गए. जहां पर इन्होंने मां और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए थे.
पढ़ें- रुड़की सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस आरोपियों का कराएगी DNA टेस्ट, कोर्ट से मांगी अनुमति

मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. वहीं, गंभीर अवस्था में कई दिनों तक बच्ची रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती रही थी. जहां पर महिला आयोग की टीम ने भी पीड़िता के बयान दर्ज किए थे. वहीं, पुलिस ने मां-बेटी को ले जाने वाले आरोपी महक सिंह की बाइक का नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑल्टो कार को ट्रेस कर राजीव उर्फ विक्की तोमर और सुबोध (निवासी ग्राम बेलड़ा, थाना भोपा मुजफफरनगर), सोनू तेजियान और जगदीश (निवासी ग्राम साल्हापुर, थाना देवबंद सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह सोनू के रिश्तेदार की शादी की पार्टी करने सोलानी पार्क आए थे. वहां से उन्होंने मां और बेटी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.