लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में दो गांवों के लोगों के बीच हुए बवाल में खानपुर थाना पुलिस ने मुकदमा (Khanpur police filed a case) दर्ज कर लिया है. मारपीट करने वाले 26 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा किया गया है. इतना ही पुलिस ने माडाबेला गांव प्रधान को भी गिरफ्तार किया है. सोहनवीर नाम के प्रधान को गिरफ्तार करने बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें नए परिसीमन के बाद शेरपुर बेला और मडाबेला गांव में अलग पंचायत बन गई हैं. दोनों गांवों के बीच ग्राम सभा की आठ हेक्टेयर भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है. बीते बुधवार को शेरपुर और माडाबेला गांव के ग्रामीणों के बीच ग्राम समाज की जमीन पर गेहूं बुवाई को लेकर मारपीट हो गई. मौके पर बीच बचाव करने पहुंची खानपुर थाना पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई. उन्होंने ही पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
पढे़ं- ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान
एसएसपी के आदेश पर अब खानपुर थाना पुलिस ने 26 नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने माडाबेला गांव के प्रधान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया मारपीट और बवाल करने के मामले में ये कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है.