रुड़की: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल की जा रही है. बिना सोचे समझे और बिना सत्यता जाने कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में खबरों का आदान-प्रदान कर रहे है. ऐसे लोगों से लगातार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि कोई भी अफवाहजनक पोस्ट जिसकी सत्यता का प्रमाण ना हो, ना करें. वहीं, पुलिस द्वारा ऐसी पोस्ट फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगो को घरों में रहने और सावधानी बरतने की हिदायत लगातार की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग वायरल पोस्ट को फारवर्ड कर रहे हैं. खबरों की सत्यता परखे बिना ही खबरों को वायरल कर रहे है. ऐसे लोगों पर प्रशासन शिकंजा कसने को तैयार है.
पढ़ें-600 भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि रुड़की नगरवासियों ने अपने जागरूक होने का परिचय देते हुए अब-तक पूरा सहयोग किया है. वहीं तमाम क्षेत्रवासियों को पहले से ही हिदायत की जा चुकी है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाना या उसको बढ़ावा देने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
वहीं उन्होंने बताया कि हाल ही में एक ऐसा ही मुकद्दमा दर्ज किया गया है, जो अफवाजनक पोस्ट फैलाने पर हुआ है. इसीलिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी पोस्ट की सत्यता जाने बगैर उसे वायरल ना करे, और अफवाहों पर ध्यान ना दें.