लक्सर: हरिद्वार जिले में कच्ची शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र का है. यहां दिनारपुर गांव के जंगल में पुलिस ने 600 लीटर लाहन को नष्ट किया है. इस दौरान आरोपी मौके से भागने में फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनारपुर के जंगल में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है. सूचना पर जब पुलिस ने बताई गई जगह पर छापा मारा तो वहां से पुलिस को 600 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए.
पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत
वहीं, पुलिस ने मौके पर ही 600 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि बीते साल रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं. उससे तो यही लगता है कि पुलिस और प्रशासन अभी भी नींद में ही है.