हरिद्वार: नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के बाद से ही हरिद्वार में लगातार हादसे हो रहे है. मंगवालर रात को भी प्रेम नगर चौक और ऋषिकुल चौक के बीच दो वाहनों की टक्कर हो गई थी. इन हादसों को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को हाईवे पर बने सभी पैच बंद कर दिए. इस दौरान पुलिस को होटल और पट्रोल संचालकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
दरअसल, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण होने के बाद कई जगहों पर एक्सीडेंट संभावित जोन बन गए हैं. यहां पर आए दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ट्रैफिक पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर बने सभी पैच को बंद करवा रही है.
ये भी पढ़ें: मैदानी इलाकों में साल दर साल घट रहा भू-जल का स्तर, आंकड़े कर रहे तस्दीक
वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर पैच होने की वजह से गाड़ियां यहां से मुड़ा करती थी. ये पैच ढलान के बिल्कुल पास था, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका की काफी अधिक थी. इसलिए इस पैच को बंद कर दिया गया है. NH पर ऐसी सभी जगहों को चिन्हित कर बंद कर दिया जाएगा, जहां दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक हो.