ETV Bharat / state

हरिद्वार: ये वीडियो खोल रहा पुलिस के दावों की पोल, खुलेआम हो रहा सट्टा और शराब का कारोबार - Kadach locality of Jwalapur area

ज्वालापुर क्षेत्र के कडच्च मोहल्ले (Kadach Mohalla of Jwalapur area) का एक वीडियो सामने आया है. जिसने पुलिसिया दावों की कलई खोल कर रख दी है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दुकान के अंदर ना केवल शराब (liquor business in haridwar) बेची जा रही है, बल्कि यहां पर सट्टे की खाईबाड़ी का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है.

Etv Bharat
कडच्च मोहल्ले का वीडियो खोल रहा पुलिस के दावों की पोल
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 7:19 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाले सट्टे और शराब के कारोबार (liquor business in haridwa) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर मोहल्ले में चल रहे सट्टे और शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है. ऐसा तब हुआ है जब कुछ समय पहले ही पुलिस ने इस कारोबार को संचालित करने वाले का गलियों में जुलूस निकाला था, लेकिन बताया जा रहा है कि इसके बाद यहां ये कारोबार चल रहा है.

कोतवाली ज्वालापुर का चार्ज संभालने के बाद कोतवाल आरके सकलानी ने शराब सट्टे सहित अवैध रूप से होने वाली कई कामों पर नकेल कसने की कोशिश की. जिसके बाद माना जा रहा था कि उपनगर ज्वालापुर अब नशे के कारोबार से तो बाहर निकल ही आएगा, लेकिन कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला कडच्च से सामने आई एक वीडियो (Video of Kadach Mohalla) ने पुलिसिया दावों की कलई खोल कर रख दी है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दुकान के अंदर ना केवल शराब बेची जा रही है. बल्कि यहां पर सट्टे की खाईबाड़ी का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है.

कडच्च मोहल्ले का वीडियो खोल रहा पुलिस के दावों की पोल

पढे़ं- हरिद्वार में बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर

आलम यह है कि इस काम को करने वाला पैसों को ऑनलाइन भी पेटीएम के माध्यम से ले रहा है. इस व्यक्ति के हाव भाव और शराब देने के अंदाज से पता चल रहा है कि इसे पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. इतना ही नहीं यह दुकान के अंदर कमरों में बैठाकर ही लोगों को शराब के जाम भी पिलाता है. कुछ समय पहले ही कोतवाल ज्वालापुर ने इस धंधे को संचालित करने वाले को न केवल पकड़ा था, बल्कि पूरे बाजार में उसका पैदल जुलूस भी निकाला था. उस समय दावा किया जा रहा था कि अब इस इलाके में शराब का काम दोबारा शुरू नहीं हो पाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि यह काम दोबारा धड़ल्ले से शुरू हो गया है.

पढे़ं- माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (SP City Swatantra Kumar Singh) ने कहा वीडियो काफी कुछ बयां कर रहा है. स्थानीय पुलिस इसमें किसी भी तरह संलिप्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस की अन्य टीमों से इलाके में छापेमारी कराकर धंधा संचालित करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाले सट्टे और शराब के कारोबार (liquor business in haridwa) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर मोहल्ले में चल रहे सट्टे और शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है. ऐसा तब हुआ है जब कुछ समय पहले ही पुलिस ने इस कारोबार को संचालित करने वाले का गलियों में जुलूस निकाला था, लेकिन बताया जा रहा है कि इसके बाद यहां ये कारोबार चल रहा है.

कोतवाली ज्वालापुर का चार्ज संभालने के बाद कोतवाल आरके सकलानी ने शराब सट्टे सहित अवैध रूप से होने वाली कई कामों पर नकेल कसने की कोशिश की. जिसके बाद माना जा रहा था कि उपनगर ज्वालापुर अब नशे के कारोबार से तो बाहर निकल ही आएगा, लेकिन कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला कडच्च से सामने आई एक वीडियो (Video of Kadach Mohalla) ने पुलिसिया दावों की कलई खोल कर रख दी है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दुकान के अंदर ना केवल शराब बेची जा रही है. बल्कि यहां पर सट्टे की खाईबाड़ी का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है.

कडच्च मोहल्ले का वीडियो खोल रहा पुलिस के दावों की पोल

पढे़ं- हरिद्वार में बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर

आलम यह है कि इस काम को करने वाला पैसों को ऑनलाइन भी पेटीएम के माध्यम से ले रहा है. इस व्यक्ति के हाव भाव और शराब देने के अंदाज से पता चल रहा है कि इसे पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. इतना ही नहीं यह दुकान के अंदर कमरों में बैठाकर ही लोगों को शराब के जाम भी पिलाता है. कुछ समय पहले ही कोतवाल ज्वालापुर ने इस धंधे को संचालित करने वाले को न केवल पकड़ा था, बल्कि पूरे बाजार में उसका पैदल जुलूस भी निकाला था. उस समय दावा किया जा रहा था कि अब इस इलाके में शराब का काम दोबारा शुरू नहीं हो पाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि यह काम दोबारा धड़ल्ले से शुरू हो गया है.

पढे़ं- माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (SP City Swatantra Kumar Singh) ने कहा वीडियो काफी कुछ बयां कर रहा है. स्थानीय पुलिस इसमें किसी भी तरह संलिप्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस की अन्य टीमों से इलाके में छापेमारी कराकर धंधा संचालित करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Last Updated : Nov 7, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.