ETV Bharat / state

धर्मनगरी में अधर्म: हरिद्वार के रेस्टोरेंट में शराब पीने-पिलाने वाले 22 लोगों का चालान - Haridwar Jwalapur Kotwali Police

हरिद्वार में रेस्टोरेंट्स एवं खुले में बैठकर शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई (Haridwar Police Action) की. जिसकी एसएसपी हरिद्वार को काफी समय से शिकायत मिल रही थी. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर और कनखल थाना पुलिस ने कई जगह छापेमारी की.

Haridwar
हरिद्वार पुलिस कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:43 AM IST

हरिद्वार: रेस्टोरेंट्स एवं खुले में बैठ शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार को काफी समय से शिकायत मिल रही थी. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर और कनखल थाना पुलिस (Haridwar Police Action) ने करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर 22 लोगों का संबंधित धाराओं में चालान किया. पुलिस ने 6 रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने व पिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के आदेश पर रविवार रात कोतवाली ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में पुलिस ने रेस्टोरेंट पर खाने के साथ शराब परोसने व शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक नामचीन नॉनवेज की दुकान पर छापेमारी की तो वहां पर रेस्टोरेंट्स संचालक खाने के साथ धड़ल्ले से शराब भी ग्राहकों को परोस रहा था. पुलिस ने मौके से शराब की कई बोतलों के साथ 13 लोगों को पकड़ा.

पढ़ें-चेन स्नेचिंग की घटना के बाद देहरादून पुलिस हुई एक्टिव, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

इसके अलावा पुलिस ने रेस्टोरेंट्स संचालक को भी हिरासत में ले लिया और सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया. वहीं कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर चौकी पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाकर करीब 16 रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की. इनमें से एक रेस्टोरेंट पर खाने के साथ शराब पीते 4 लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान 5 रेस्टोरेंट संचालकों का भी पुलिस ने चालान किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को सड़क किनारे शराब पीते दो युवकों का भी चालान किया. एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस को समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

हरिद्वार: रेस्टोरेंट्स एवं खुले में बैठ शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार को काफी समय से शिकायत मिल रही थी. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर और कनखल थाना पुलिस (Haridwar Police Action) ने करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर 22 लोगों का संबंधित धाराओं में चालान किया. पुलिस ने 6 रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने व पिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के आदेश पर रविवार रात कोतवाली ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में पुलिस ने रेस्टोरेंट पर खाने के साथ शराब परोसने व शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक नामचीन नॉनवेज की दुकान पर छापेमारी की तो वहां पर रेस्टोरेंट्स संचालक खाने के साथ धड़ल्ले से शराब भी ग्राहकों को परोस रहा था. पुलिस ने मौके से शराब की कई बोतलों के साथ 13 लोगों को पकड़ा.

पढ़ें-चेन स्नेचिंग की घटना के बाद देहरादून पुलिस हुई एक्टिव, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

इसके अलावा पुलिस ने रेस्टोरेंट्स संचालक को भी हिरासत में ले लिया और सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया. वहीं कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर चौकी पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाकर करीब 16 रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की. इनमें से एक रेस्टोरेंट पर खाने के साथ शराब पीते 4 लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान 5 रेस्टोरेंट संचालकों का भी पुलिस ने चालान किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को सड़क किनारे शराब पीते दो युवकों का भी चालान किया. एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस को समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.