हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस अब दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
बता दें, बीते कुछ दिनों से हरिद्वार में वाहन चोरों ने आतंक था. बहादराबाद थाना क्षेत्र में वाहन चोरी कई घटनाएं सामने आईं. इन वाहन चोरी की घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी. ऐसे में बहादराबाद थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों से चुराए गए 10 वाहनों को भी बरामद किया है.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) ने बताया कि बीती 21 मई को विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खड़खड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा पीठ बाजार से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की. ऐसे में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- रामनगर जीजीआईसी की 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, NCC कैंप में हुई तबियत खराब
वहीं, दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर से चोरी की 9 और बाइक भी बरामद की हैं. एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तैयब निवासी- ग्राम जमालपुर थाना रुड़की और शहजान निवासी- ग्राम एकड़ कला थाना पथरी के रूप में हुई हैं.