रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर ट्रकों के फर्जी चेसिस नंबर बनाकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके बार से दो ट्रक भी बरामद किए हैं. ये ट्रक फर्जी चेचिस नंबर पर चल रहे थे. वहीं, पुलिस अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
बता दें कि मनोज नाम का एक व्यक्ति ने रुड़की के एआरटीओ कार्यालय में एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आया था. ऑनलाइन चेक करने पर जानकारी मिली कि ट्रक पिछले साल भी रजिस्ट्रेशन के लिए लाया गया था. जिसका संदेह होने पर कार्यालय द्वारा नेशनल रजिस्टर से मिलान करने पर पाया गया कि दोनों ट्रक के एक ही चेसिस नंबर है. जिसके बाद विभाग ने ट्रक बनाने वाली कंपनी से संपर्क किया.
कंपनी ने इस चेसिस नंबर का कोई ट्रक निर्माण नहीं किया है. जिसके बाद एआरटीओ रुड़की ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की और फर्जी चेचिस नंबर बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो ट्रकों को भी बरामद किया है. अब पुलिस फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें : कुंभ मेला अधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि फर्जी चेसिस नंबर बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.