हरिद्वारः सोमवार यानी कल सोमवती अमावस्या 2023 है. इस दिन गंगा स्नान करना काफी शुभ माना जाता है. यही वजह है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में लोगों का हुजूम उमड़ता है. इस बार भी लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. यही वजह है कि पुलिस प्रशासन अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता में जुट गया है. इतना ही नहीं हरिद्वार मेला क्षेत्र को जोन में बांटा है, जहां करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
दरअसल, सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के मद्देनजर भीड़ को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने मेला ड्यूटी में लगी फोर्स की ब्रीफिंग की. जिसके तहत पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन ओर 39 सेक्टरों में बांटा है. इस दौरान मेले में करीब 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स लगाई गई है. जिसमें साढ़े तीन कंपनी पीएसी के साथ 1200 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता मेले में आने वाले यात्रियों को सकुशल स्नान कराना और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दोपहर से शुरू हो गई है. जो स्नान संपन्न होने के बाद भी देर रात तक रहेगी. इस दौरान चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, हर संदिग्ध पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.
वहीं, हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बीते साल भी यह स्नान सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया था. इस बार भी उनकी यही प्राथमिकता रहेगी कि जो श्रद्धालु सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुचेंगे, वे समय से स्नान कर सकें और उनको कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े. उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से 5 पॉइंट पर एडवांस मेडिकल स्पोर्ट टीम भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः सैन्य अधिकारी की नाबालिग बेटी से रेप और बेटे के साथ कुकर्म, आरोपी को खोज रही पुलिस