ETV Bharat / state

गंगनहर पटरी के सभी गेटों पर पुलिस ने जड़े ताले, अब सुकून से वॉक कर सकेंगे शहरवासी - Haridwar Ganga Nahar patri

गंगनहर पटरी पर वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके लिए गंगनहर पटरी के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए गये हैं. गंगनहर पटरी पर वाहनों के बैन होने से यहां वॉक के लिए आने वाले लोगों ने चैन की सांस ली है.

Entry ban of vehicles on Gangnahar patri
गंगनहर पटरी के सभी गेटों पर पुलिस ने जड़े ताले
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:07 PM IST

हरिद्वार: अब सुबह-शाम शहरवासी सुकून से गंगनहर पटरी पर वॉक कर सकेंगे.एसओ कनखल ने गंगनहर पटरी के गेट पर ताले जड़ दिए गए हैं. जिसके बाद अब सिंहद्वार-डामकेाठी गंगनहर पटरी पर अब दोपिहया-चौपहिया वाहन नहीं दौड़ सकेंगे. जिसका सीधा फायदा गंगनहर पटरी पर वॉक करने वालों को मिलेगा. कनखल पुलिस के इस प्रयास को वरिष्ठ नागरिक संगठन ने सराहा है.

बता दें गंगनहर पटरी एक तरह से शहर की लाइफ लाइन है. सुबह शाम भारी संख्या में शहरवासी यहां वॉक करने पहुंचते हैं. हाल फिलहाल में लगे झूलों पर झूलने के लिए भी नन्हें मुन्हें अपने परिजनो के संग यहां पहुंचते हैं, मगर, गंगनहर पटरी के गेट खुले होने के कारण यहां आमजन दोपहिया, चौपहिया वाहन लेकर फर्राटा भरते रहते थे. जिस वजह से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार इन वाहनों के कारण यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में ऐसे बुझेगी आग! 50 फीसदी कर्मचारियों के भरोसे अग्निशमन विभाग, वाहनों की हालत भी खस्ता

वरिष्ठ नागरिक संगठन ने गंगनहर पटरी पर दोपहिया, चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन करने की मांग की थी. एसओ नरेश राठौड़ ने कदम उठाते हुए गंगनहर पटरी के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए हैं. अब केवल आमजन वॉक के लिए पटरी पर आ जा सकेंगे. यही नहीं यदि कोई गंगनहर पटरी पर एंट्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसका वाहन सीज होना तय है. एसओ नरेश राठौड़ ने बताया आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए यह कदम उठाया गया है. गंगनहर पटरी केवल वॉक के लिए ही है, न कि दोपहिया, चौपहिया वाहन दौड़ाने के लिए है. उन्होंने बताया सभी गेटों की चाभी पुलिस के पास है.

हरिद्वार: अब सुबह-शाम शहरवासी सुकून से गंगनहर पटरी पर वॉक कर सकेंगे.एसओ कनखल ने गंगनहर पटरी के गेट पर ताले जड़ दिए गए हैं. जिसके बाद अब सिंहद्वार-डामकेाठी गंगनहर पटरी पर अब दोपिहया-चौपहिया वाहन नहीं दौड़ सकेंगे. जिसका सीधा फायदा गंगनहर पटरी पर वॉक करने वालों को मिलेगा. कनखल पुलिस के इस प्रयास को वरिष्ठ नागरिक संगठन ने सराहा है.

बता दें गंगनहर पटरी एक तरह से शहर की लाइफ लाइन है. सुबह शाम भारी संख्या में शहरवासी यहां वॉक करने पहुंचते हैं. हाल फिलहाल में लगे झूलों पर झूलने के लिए भी नन्हें मुन्हें अपने परिजनो के संग यहां पहुंचते हैं, मगर, गंगनहर पटरी के गेट खुले होने के कारण यहां आमजन दोपहिया, चौपहिया वाहन लेकर फर्राटा भरते रहते थे. जिस वजह से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार इन वाहनों के कारण यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में ऐसे बुझेगी आग! 50 फीसदी कर्मचारियों के भरोसे अग्निशमन विभाग, वाहनों की हालत भी खस्ता

वरिष्ठ नागरिक संगठन ने गंगनहर पटरी पर दोपहिया, चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन करने की मांग की थी. एसओ नरेश राठौड़ ने कदम उठाते हुए गंगनहर पटरी के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए हैं. अब केवल आमजन वॉक के लिए पटरी पर आ जा सकेंगे. यही नहीं यदि कोई गंगनहर पटरी पर एंट्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसका वाहन सीज होना तय है. एसओ नरेश राठौड़ ने बताया आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए यह कदम उठाया गया है. गंगनहर पटरी केवल वॉक के लिए ही है, न कि दोपहिया, चौपहिया वाहन दौड़ाने के लिए है. उन्होंने बताया सभी गेटों की चाभी पुलिस के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.