ETV Bharat / state

1200 कर्मचारियों से पूछताछ, 500 CCTV खंगालने के बाद मिली कामयाबी, ऐसे हत्थे चढ़े एक करोड़ की लूट के आरोपी - सेठी गैंग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और दिल्ली की कुख्यात सेठी गैंग ने ही हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के माल से भरे ट्रक को लूटा था. पुलिस ने सेठी गैंग के मुखिया का लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एक करोड़ की ट्रक लूट का खुलासा
एक करोड़ की ट्रक लूट का खुलासा
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:32 PM IST

हरिद्वार: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के माल से भरे ट्रक लूट का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस ट्रक लूट मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुख्यात सेठी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस लूट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने करीब 1200 ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ की और 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का माल से भरा हुआ एक ट्रक हरिद्वार सिडकुल फैक्ट्री से हरियाणा हसनगढ़ के लिए निकला था. तभी बीच बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया. बदमाशों ने पहले ट्रक चालक को बंधक बनाया और फिर मंगलौर क्षेत्र में ले जाकर माल लूट लिया. बदमाशों ने ट्रक लोडिड सारा माला दूसरे ट्रक में लोड किया. इसके बाद बदमाश चालक और खाली ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे. ट्रक चालक ने लूट की पूरी सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें- दिल्ली लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. वहीं अपनी मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. इसी बीच 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की जिन बदमाशों से ट्रक लूटा था, वो माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं, जिसे उन्होंने बिझोली मंगलोर गांव के अंदर एक गोदाम में छुपा रखा था.

पुलिस से मुखबिर से जानकारी मिलते ही गोदाप पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से सेठी गैंग का मुखिया सुनील उर्फ सागर और शैलेश माल से भरे हुए ट्रक के साथ दबोच लिया. सुनील के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी अन्य साथियों रणधीर, सोनू और देवेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आज वह माल से भरे ट्रक को लेने गोदाम पर आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. अभी पुलिस ने 90 लाख का माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 1200 से अधिक ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. जिसके बाद 90 परसेंट माल बरामद किया जा सका है.

हरिद्वार: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के माल से भरे ट्रक लूट का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस ट्रक लूट मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुख्यात सेठी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस लूट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने करीब 1200 ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ की और 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का माल से भरा हुआ एक ट्रक हरिद्वार सिडकुल फैक्ट्री से हरियाणा हसनगढ़ के लिए निकला था. तभी बीच बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया. बदमाशों ने पहले ट्रक चालक को बंधक बनाया और फिर मंगलौर क्षेत्र में ले जाकर माल लूट लिया. बदमाशों ने ट्रक लोडिड सारा माला दूसरे ट्रक में लोड किया. इसके बाद बदमाश चालक और खाली ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे. ट्रक चालक ने लूट की पूरी सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें- दिल्ली लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. वहीं अपनी मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. इसी बीच 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की जिन बदमाशों से ट्रक लूटा था, वो माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं, जिसे उन्होंने बिझोली मंगलोर गांव के अंदर एक गोदाम में छुपा रखा था.

पुलिस से मुखबिर से जानकारी मिलते ही गोदाप पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से सेठी गैंग का मुखिया सुनील उर्फ सागर और शैलेश माल से भरे हुए ट्रक के साथ दबोच लिया. सुनील के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी अन्य साथियों रणधीर, सोनू और देवेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आज वह माल से भरे ट्रक को लेने गोदाम पर आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. अभी पुलिस ने 90 लाख का माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 1200 से अधिक ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. जिसके बाद 90 परसेंट माल बरामद किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.