लक्सर: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों चोरों ने शहर के विभिन्न स्थानों से कई बाइकें चुराई हैं.
पुलिस के मुताबिक बीते दिन मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में दोनों चोरों ने अपना नाम अंकित और परमीत बताया है. दोनों बसेड़ी खादर के रहने वाले हैं. अंकित ने बताया कि गुरमीत उसकी चोरी की वारदात को अंजाम देने में सहायता करता था. वहीं, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे दोनों ये बाइक बसेड़ी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से चोरी की थी. वो दोनों मास्टर चाबी से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें: घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के अंडरगारमेंट करता था चोरी, लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर की धुनाई
वहीं, इस मामले में कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.