रुड़की: मंगलौर में एक व्यक्ति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. मंगलवार का जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो मौके पर उसकी पहली बीवी भी पहुंच गई. जिसके बाद दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे समेत तीन अन्य लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में देवबंद से एक बारात आई थी. घराती और बाराती शादी की रस्मों में व्यस्त थे. तभी मौके पर एक महिला अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ पहुंच गई. महिला ने अपने आपको दूल्हे की पत्नी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिला के अनुसार उसकी शादी साल 2017 में उक्त दूल्हे जिसका नाम नौमान पुत्र सैयद निवासी देवबंद के साथ हुई थी. जिससे उसको एक चार वर्षीय बेटा भी है.
पढ़ें- हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
महिला ने कहा कि जब उसे पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है, तो वह अब यहां पहुंच गई. वहीं, इस दौरान दूल्हा पक्ष ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी. जिसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने महिला और उसकी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हंगामे को शांत करवाया और फिर दूल्हे समेत चार से पांच लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया.
वहीं, इस मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण का कहना है कि महिला की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शादी रुकवा दी थी. साथ ही दूल्हा समेत तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है. महिला की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.