ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस ने पकड़ी नशे के इंजेक्शनों की खेप, तीन गिरफ्तार - Drug injections recovered in Roorkee

रुड़की में पुलिस ने दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

Roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 4:13 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस अभी तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चौकी सोतबी के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने अपनी टीम के साथ कलियर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका. तीनों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. इसके साथ ही 11,610 रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पढ़ें- लालकुआं-किच्छा हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव, SDRF में तैनात है बेटा

तीनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोमिन उर्फ बोना, अल्तमस और रिजवान हैं. जो हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रय–विक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं, सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ किलो से ज्यादा अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. सिडकुल थाना पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली कि नशे का एक सौदागर करीब डेढ़ किलो गांजा लेकर सिडकुल क्षेत्र में डिलीवरी देने आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए इलाके में नाकाबंदी की तो इसी दौरान बसंत ढाबे के पास बसंत निवासी रोशनपुरी को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस अभी तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चौकी सोतबी के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने अपनी टीम के साथ कलियर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका. तीनों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. इसके साथ ही 11,610 रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पढ़ें- लालकुआं-किच्छा हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव, SDRF में तैनात है बेटा

तीनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोमिन उर्फ बोना, अल्तमस और रिजवान हैं. जो हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रय–विक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं, सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ किलो से ज्यादा अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. सिडकुल थाना पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली कि नशे का एक सौदागर करीब डेढ़ किलो गांजा लेकर सिडकुल क्षेत्र में डिलीवरी देने आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए इलाके में नाकाबंदी की तो इसी दौरान बसंत ढाबे के पास बसंत निवासी रोशनपुरी को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है.

Last Updated : Apr 30, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.