ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 1.5 लाख रुपए की चरस बरामद - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार में पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है.

Haridwar
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 5:58 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को रिझाने के लिए अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी जमकर की जा रही है. हरिद्वार के शहरी इलाकों में जहां रोजाना अवैध शराब पकड़ी जा रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में चरस और स्मैक की तस्करी हो रही है. ताजा मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्गा गढ़ क्षेत्र में एक तस्कर चरस की सप्लाई करने आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दुर्गा गढ़ तिराहे पर चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने इश्तियाक निवासी मंगलौर को डेढ़ किलो चरस के साथ रंगे हाथ धर दबोचा.

पढ़ें- उत्तराखंड STF ने बिहार से दो साइबर ठगों को दबोचा, पिछले साल की थी 25 लाख की ठगी

वहीं, पुलिस ने सहदेवपुर खेड़ा क्षेत्र में शराब बनाने की एक भट्टी पर भी छापा मारा, जहां से पुलिस को सौ लीटर तैयार कच्ची शराब मिली. हालांकि, इस मामले में पुलिस के हत्थे कोई आरोपी नहीं चढ़ा. क्योंकि आरोपियों को पुलिस के आने की भनक लग गई थी और मौके पाकर फरार हो गए थे. चरस के साथ पकड़े गए आरोपी का जहां चालान कर उसे जेल भेज दिया. वहीं, शराब के मामले में फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को रिझाने के लिए अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी जमकर की जा रही है. हरिद्वार के शहरी इलाकों में जहां रोजाना अवैध शराब पकड़ी जा रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में चरस और स्मैक की तस्करी हो रही है. ताजा मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्गा गढ़ क्षेत्र में एक तस्कर चरस की सप्लाई करने आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दुर्गा गढ़ तिराहे पर चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने इश्तियाक निवासी मंगलौर को डेढ़ किलो चरस के साथ रंगे हाथ धर दबोचा.

पढ़ें- उत्तराखंड STF ने बिहार से दो साइबर ठगों को दबोचा, पिछले साल की थी 25 लाख की ठगी

वहीं, पुलिस ने सहदेवपुर खेड़ा क्षेत्र में शराब बनाने की एक भट्टी पर भी छापा मारा, जहां से पुलिस को सौ लीटर तैयार कच्ची शराब मिली. हालांकि, इस मामले में पुलिस के हत्थे कोई आरोपी नहीं चढ़ा. क्योंकि आरोपियों को पुलिस के आने की भनक लग गई थी और मौके पाकर फरार हो गए थे. चरस के साथ पकड़े गए आरोपी का जहां चालान कर उसे जेल भेज दिया. वहीं, शराब के मामले में फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.